महिला मरीज के साथ रही बेटी से किया था दुष्कर्म का प्रयास
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़: जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में उपचाराधीन महिला मरीज की देखभाल के लिए वहां ठहरी किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाला आरोपी युवक शुक्रवार की दोपहर हाफिजपुर चौराहे के समीप पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गौरतलब है कि गंभीरपुर क्षेत्र में स्थित ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते समय घायल हुई झारखंड प्रांत निवासी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी देखभाल के लिए महिला की किशोरवय पुत्री मां के साथ अस्पताल में ठहरी थी। बीते 30 जून की रात ट्रामा सेंटर में उपचाराधीन महिला के बेड के नीचे सोई पुत्री के साथ बगल के बेड पर भर्ती मरीज की तीमारदारी में लगे युवक ने दुष्कर्म की कोशिश का दुस्साहस किया। आरोप है कि कामांध युवक ने पीड़िता का मुंह दबा के कपड़े खोलने का प्रयास किया तभी उपचार करा रही महिला की आंख खुल गई और उसके शोर मचाने पर आरोपी युवक मौके से भाग निकला। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा शहर कोतवाली में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर नेवादा ग्राम निवासी मोहम्मद ताहिर पुत्र बदरेआलम के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने शुक्रवार को दिन में मिली गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी युवक को शहर के हाफिजपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment