फोर्स के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र में किया रूट मार्च
ताजियादारो व अखाड़े के आयोजकों से भी की बातचीत
आजमगढ़: आज दिनांक 18.07.2023 को अखिलेश कुमार पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र द्वारा पुलिस लाइन आजमगढ़ के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल व जनपद के सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण व सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारियों के साथ आगामी त्यौहार के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की गयी । आगामी त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने व शांति / सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत उपस्थित सभी अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । मीटिंग के पश्चात आई.जी द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्र के चौक, तकिया, सब्जी मंडी आदि मिश्रित आबादी व संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया तथा ताजियादारो व अखाड़े के आयोजकों से जुलुस के सम्बन्ध में वार्ता की गई। परम्परागत रूप से ही त्यौहार मनाये जायें। कर्बला में जो ताजिया दफन किया जाता है उसका निरीक्षण किया गया। मिश्रित व संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की गयी है। थाना क्षेत्र के लोगो से आपसी सौहार्द व शांति पूर्वक ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की गयी ।
Blogger Comment
Facebook Comment