.

.
.

आजमगढ़: जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार वाहन रवाना किया


प्रचार वाहन राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व के बारे में आम जनमानस को जागरूक करेगा

आजमगढ़ 20 जुलाई- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जनपद न्यायाधीश श्री संजीव शुक्ला द्वारा जनपद न्यायालय से हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया। प्रचार वाहन जनपद की विभिन्न तहसीलों पर लोक अदालत के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार करेगा। जनपद न्यायाधीश ने बताया कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रचार वाहन को जनपद आजमगढ़ में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 20 जुलाई 2023 व दिनांक 21 जुलाई 2023 के लिए भेजा गया है। यह प्रचार वाहन जनपद आजमगढ़ में 02 दिन तक विभिन्न स्थानों पर प्रचार-प्रसार करेगा तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व के बारे में आम जनमानस को जागरूक करेगा।
इस मौके पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, पराविधिक स्वयं सेवक इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment