फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानजहांपुर के पास रात में हुई घटना
आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानजहांपुर अनुसूचित जाति की बस्ती के पास मंगलवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। खानजहांपुर हरिजन बस्ती के पास बीती रात शाहगंज की ओर से जा रही उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहंुची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पायी। इस सम्बन्ध में ट्रेन चालक ने बताया कि युवक रेल पटरी पर पहले से ही खड़ा था जैसे ही ट्रेन नजदीक आई वह पटरी पर लेट गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment