आजमगढ़: एक किशोरी को अगवा कर घर में रखने के मामले में अहरौला पुलिस ने माहुल नपं अध्यक्ष लियाकत अली समेत दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। किशोरी की मां ने सप्ताह भर पूर्व बेटी को अगवा कर घर में रखने का आरोप लगाया था। दीदारगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया कि 17 जुलाई की शाम को अहरौला थाना क्षेत्र से उसकी 14 वर्षीय बेटी को फूलपुर के लाहीडीह गांव निवासी अब्दुर्रहमान उर्फ चुन्नू बहला-फुसलाकर भगा ले गया। उसकी पुत्री को माहुल नपं अध्यक्ष लियाकत अली ने अपने घर में कैद कर रखा है। महिला ने आरोप लगाया कि जब वह नपं अध्यक्ष के घर गई तो उसे बेटी से मिलने नहीं दिया गया। महिला की तहरीर पर अहरौला पुलिस माहुल नपं अध्यक्ष लियाकत अली और अब्दुर्रहमान के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आरोपी नपं अध्यक्ष लियाकत अली एमआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के भाई हैं। अहरौला थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है की लियाकत अली का बीड़ी बनाने का कारखाना है। किशोरी की मां बीड़ी मजदूर है। वह नपं अध्यक्ष के बीड़ी के कारखाने में काम करती थी। आरोप है कि 14 वर्षीय बेटी को फूलपुर क्षेत्र के लाहीडीह गांव निवासी अब्दुर्रहमान ने अगवा कर लिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment