.

.
.

आजमगढ़: पुलिस लाइन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ शुभारम्भ



डीएम,एसपी ने हरी झंडी दिखा जागरूकता रैली को रवाना किया

स्कूली छात्र/छात्रओं, एनसीसी कैडेट, स्काउड गाइड व अन्य सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे

आज दिनांक- 17.07.2023 को पुलिस लाइन्स आजमगढ़ में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा-2023 का शुभारम्भ हेतु जनपद के पुलिस विभाग व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रुप से जन-जागरुकता रैली का आयोजन किया गया । सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के प्रथम दिवस पर विशाल भारद्वाज, जिलाधिकारी आजमगढ़ व अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा जन –जागरुकता अभियान का शुभारम्भ किया गया । जिसमें शहर के स्कूली छात्र/छात्रओं, एनसीसी कैडेट, स्काउड गाइड व अन्य सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं व आमजन को यातायात नियमों का पालन जैसे- नशे के हालत वाहन न चलाना, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल व इयरफोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने ,चार-पहिया वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट का प्रयोग करने, दो- पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने आदि के समबन्ध में जानकारी दी गयी ।
तदोपरांत जिलाधिकारी आजमगढ़ व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरुक करने के हेतु जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर पुलिस लाइन आजमगढ़ से रवाना किया गया । जो पुलिस लाइन से सिविल लाइन , कलेक्ट्रेट चौराहा, अग्रसेन चौराहा , पंचदेव चौराहा होते हुये आमजन व वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुये वापस पुलिस लाइन आकर समापन किया गया । इस अवसर पर उपस्थित श्री संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आजमगढ़ द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी छात्र/छात्रओं व अन्य लोगो को यातयात नियमों के बारे में जानकारी दी गयी व यातायात नियमों के पालन करने के लिये निर्देशित/जागरुक किया गया । इस अवसर पर परिवहन विभाग व यातायात पुलिस के अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment