.

.
.

आजमगढ़: लूट कांड के आरोपी की निशानदेही पर 86 हजार बरामद


वी- मार्ट के पास हुई थी लूट, रिवाल्वर,तमंचा और कारतूस भी बरामद कराया

आरोपी ने पुलिस कस्टडी रिमांड में किया घटना क्रम का खुलासा

आजमगढ़: शहर के रोडवेज के पास स्थित शॉपिंग माल के सामने हुई दिनदहाड़े लूट की घटना का पुलिस द्वारा पर्दाफाश जारी है। घटना में शामिल गिरोह के कई सदस्य जहां पुलिस मुठभेड़ में घायल हो सलाखों के पीछे पंहुचा दिए गए है और कुछ गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस के अनुसार दिनांक 3.7.2023 को गोरखपुर की एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने कई स्थानों से कैश कलेक्शन करते हुए कुल 711911 रूपया इकट्ठा किया और जैसे ही V Mart से समय करीब 12.39 पर निकला कि दो व्यक्ति आकर बंदूक सटाकर पैसे से भरा बैग चीन कर स्पलेन्डर मोटर साइकिल सवार के साथ भाग गये ।
जिस सम्बन्ध में थाने पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 363/2023 धारा 392 भादवि दर्ज किया गया ।
इस सिलसिले में पुलिस ने काफी जांच पड़ताल की जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई और लूट की खासी रकम बरामद की गई। इसी क्रम में शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद आजमगढ़ के आदेश के क्रम में अभियुक्त हरिश्चन्द यादव पुत्र रामदुलारे यादव निवासी गंजोर थाना मेहनगर आजमगढ़ का दिनांक 18.7.23 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ के आधार पर अभियुक्त की निशानदेही पर अभियुक्त के घर गंजोर थाना मेहनगर से एक रिवाल्वर .22 बोर चार जिन्दा कारतूस फैक्ट्री मेड व एक तमंचा .303 बोर व एक जिन्दा कारतूस .303 बोर व 86200/- रूपया नगद बरामद किया गया।
अभियुक्त हरिश्चन्द्र यादव पुत्र रामदुलारे निवासी गजोर थाना मेहनगर आजमगढ़ ने बताया कि दिनांक- 05.07.2023 को न्यायालय मे हाजिर होने से पहले मैने रोडवेज स्थित वी मार्ट के सामने से दिनांक 03.07.2023 को एक अज्ञात व्यक्ति से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर असलहा दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। हम लोग दिनांक 23.06.23 को लूट की योजना बनाये थे। जहां हम लोगो के साथ पूर्णेन्द्र प्रखर उर्फ अखिलेशराम पुत्र लालताप्रसाद निवासी शेरवाँ थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ , राकेश राम पुत्र इन्द्रजीत राम निवासी डिघिया थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़, चन्द्रजीत यादव उर्फ पत्तर पुत्र तिलकधारी यादव निवासी हटवा मेंहनगर, राजन राम पुत्र राजेन्द्र निवासी महादेव पारा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ भी उपस्थित थे।

उसी दिन हम लोग 3 मोटरसाइकिल से रोडवेज स्थित वी मार्ट पर आये और आने जाने का रास्ता व पैसा लेकर जाने वाले व्यक्ति की पहचान की थी। पैसा ले जाने वाले कर्मचारी की पहचान राकेश राम ने कराया जो पहले वी मार्ट मे काम कर चुका है।
फिर हम लोग दिनांक 03.07.2023 को तीन मोटरसाइकिल से अलग अलग वी मार्ट पहुचे मै, विनोद पासी व दिनेश उर्फ कल्लू वी मार्ट के पास स्थित चाट की दुकान के पास एक मोटरसाइकिल पर खड़े थे तथा दूसरी पटरी पर पूर्णेन्द्र प्रखर उर्फ अखिलेश राम , राजन राम व राकेश राम खड़े होकर हम लोगो को मदद के लिये तैयार थे तथा विरेन्द्र यादव व चन्द्रजीत उर्फ पत्तर रोडवेज तिराहा पर खडे होकर पुलिस की गतिविधियो को देख रहे थे।
समय करीब 12 बजे वी मार्ट से पैसा लेकर एजेंट से हम लोग पैसा लूट लिया। मै पैसो भरा बैग लेकर मोटरसाइकिल के पीछे बैठा था। हम सभी लोग अपने अपने मोटरसाइकिल से भाग कर दिनेश उर्फ कल्लू के घर पहुचे। जहा पैसा का बटवारा हुआ।
जिसमे 105000/- रुपया राजन राम को, 60000/- दिनेश उर्फ कल्लू को, 50-50 हजार रुपया चन्द्रजीत उर्फ पत्तर व विरेन्द्र यादव को 12,0000/- पूर्णेन्द्र प्रखर उर्फ अखिलेश राम 30,000/- राकेश राम तथा विनोद पासी को 1,50000/- रुपया तथा शेष 1,46911/- रुपया मैने लिया था. उसमे से मैं 20000/- रुपया अपने पिता रामदुलारे यादव को न्यायालय मे हाजिर होने से पहले दिया था।
2000/- मैने खर्च कर दिया था तथा 86,200/- रुपया व घटना मे प्रयुक्त असलहा व रिवाल्वर कारतूस मैने अपने घर पर कमरे मे झोले मे छिपाकर कर रखा है. जिसे मै चलकर बरामद करा सकता हू । शेष पैसा मैने विनोद पासी को दे दिया था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment