महाराजगंज थाने के महेशपुर के पास हुई घटना,पुलिस सक्रिय
आजमगढ़ : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर के समीप सोमवार को दिन में करीब 2:15 बजे बैंक से ₹50,000 निकालकर जन सेवा केंद्र जा रहे जन सेवा केंद्र संचालक की बाइक रोक कर एक बाइक से धमके 2 बदमाशों ने असलहे के बल पर नगदी छीनकर महाराजगंज की तरफ फरार हो गए। पीड़ित मेवा लाल पुत्र छोटई त्रिपुरारपुर खालसा सहदैवगंज बाजार में जन सेवा केंद्र है। बैंक से करीब 10 किलोमीटर दूर उसका सहदेव स्थित जन सेवा केंद्र है। वह बैंक से रकम निकाल कर 03 किलोमीटर ही आगेगया था तभी घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश महराजगंज की तरफ फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के सहारे लोकेशन की छानबीन में जुटी थी।
Blogger Comment
Facebook Comment