मबारकपुर पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया
आजमगढ़: जिले की मुबारकपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चोरी करने वाले गैंग के सदस्य को दबोचा है। पुलिस के अनुसार दिनांक 28.05.2023 को वादी मुकदमा प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजेश कुमार द्वारा अभियुक्तगण अबु ओशामा उर्फ अबु सहमा पुत्र अब्दुल वली निवासी इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर , मोहम्मद आलम पुत्र मोहम्मद जुम्मन निवासी सलारपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ का एक सुसंगठित गैंग है । गैंग का मुखिया अहमद जमाल है । जो गैंग का संचालन खुद करता है। इस गैंग द्वारा अपने व अपने साथियो के तथा परिवार जन के भौतिक व आर्थिक लाभ हेतु चोरी किया जाता है, जिलाधिकारी आजमगढ से गैंग चार्ट अनुमोदित कराया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर गैंग्स्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत है जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक जहानागंज द्वारा सम्पादित कर रहे हैं। इसी कड़ी में दिनांक 05.07.2023 को चौकी प्रभारी कस्बा उ0नि0 राजीव कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अबु ओसामा पुत्र अब्दुल वली निवासी इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को एक अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद कारतूस .315 बोर के साथ शहीदनगर जाने वाले मोड़ के पास से समय करीब 06.45 बजे प्रातः हिरासत पुलिस मे लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति पर कुल पांच मुकदमें दर्ज हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment