म० सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं का मामला
कई महाविद्यालय ने अभी तक अंक उपलब्ध नहीं कराया है
आजमगढ़: महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुल सचिव विशेश्वर प्रसाद ने सत्र 2022-23 के विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की हो चुकी परीक्षाओं के प्रयोगात्मक, मौखिक परीक्षा या आंतरिक मूल्यांकन के अंक जमा न किए जाने को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि यदि पांच दिन के अंदर अंक उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं तो संबंधित महाविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में सत्र 2023-24 में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीए प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर में 66, बीए द्वितीय वर्ष तृतीय सेमेस्टर में 69,बी.काम प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर में तीन, बीकाम द्वितीय वर्ष तृतीय सेमेस्टर में दो, बीएससी प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर में 28 और बीएससी द्वितीय वर्ष तृतीय सेमेस्टर में 39 महाविद्यालय ने अभी तक अंक उपलब्ध नहीं कराया है।
Blogger Comment
Facebook Comment