मेहनगर थाना क्षेत्र की घटना,पशु चराते समय बारिश होने पर टीन शेड के नीचे खड़े हुए थे
आजमगढ़: जिले में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया मंगलवार की शाम को मेहनगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर नियामतपुर गांव के सिवान में पशु चराने गए 5 लोगों में से चार लोगों की अकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है वहीं एक की हालत गंभीर है। घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया ,वही मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल, कानूनगो समेत प्रशासन की टीम पहुंच गई। पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक गांव की 42 वर्षीय शशि कला यादव पत्नी झगरु यादव, 12 वर्षीय अमन यादव पुत्र राजमन यादव, 14 वर्षीय शैलेश यादव पुत्र शिव बचन यादव और 14 वर्षीय अनुराग यादव पुत्र पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 14 वर्षीय अमित यादव पुत्र राजू यादव गंभीर रूप से झुलस गया। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग अलग-अलग परिवार के थे और चरवाहे के रूप में भैंसों को लेकर सिवान की तरफ चराने ले गए थे बारिश होने पर सभी एक ट्यूबवेल के टीन शेड के नीचे खड़े हो गए थे। एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment