पुलिस लाइन में आईजी व एसपी ने मातहतों संग किया योग
आजमगढ़: आजमगढ़ में बुधवार की सुबह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम देखने को मिली। इस दौरान जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों ने योग किया। नगर के सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अधिकारियों संग योग किया तो पुलिस लाइन में आईजी व एसपी ने मातहतों संग योग दिवस मनाया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आजमगढ़ में कई जगहों पर योगाभ्यास हुआ। सुखदेव पहलवान स्टेडियम में भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, मंडलायुक्त मनीष चौहान, डीएम विशाल भारद्वाज और आला अधिकारियों ने योगाभ्यास किया। सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है। खुद को फिट रखने के लिए योग करते रहना चाहिए। उन्होंने सभी से इस अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। स्टेडियम में योग करने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने कहा कि योग हमारी पुरानी परंपरा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग के बारे में सभी को जागरूक किया तो आज पूरा देश इसके महत्व को बखूबी समझते हुए सहभागिता कर रहा है।वहीं पुलिस लाइन परिसर में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आईजी अखिलेश कुमार, एसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल सहित पुलिस अधिकारियों और मातहतों ने योग किया। योग के महत्व को बताते हुए कहा कि आईजी अखिलेश कुमार ने कहा कि निश्चित रूप से योग का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। ऐसे में हम सभी को योग करते रहना चाहिए, जिससे सभी लोग स्वस्थ रह सकें।
Blogger Comment
Facebook Comment