योग से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और मन को शांति मिलती है- मोहम्मद नोमान
आजमगढ़: रानी की सराय स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में 21 जून को योग प्रशिक्षक के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, इसके बाद बुनियादी योग आसन, प्राणायाम और ध्वनि की प्रस्तुति दी गई। योग प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं और समस्त कर्मचारीगण ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। योग हमारे शरीर को स्वस्थ और मन को संयमित कर नकारात्मक वृत्तियों से दूर कर सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है। योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए जिससे हमारी काया स्वस्थ और मन शांति से परिपूर्ण हो। इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालय के सहप्रबंधक मोहम्मद नोमान ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में योग को अवश्य ही अपनाना चाहिए, क्योंकि योग से हमारा शरीर स्वस्थ और मन को शांति मिलती है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपल पाण्ड्या और उपप्रधानाचार्या रुना खान, शिक्षक शिक्षिकाएं तथा समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment