.

.

.

.
.

आजमगढ़: एक शेर से लड़ने को भेड़ियों का झुंड इक्कट्ठा हुआ- नितिन अग्रवाल


मंत्री ने विपक्षी दलों की एकता बैठक पर किया तंज, कहा सपा को 05 सीट नही मिलेगी

आजमगढ़ : शहर में राहुलनगर मड़या स्थित एक होटल के सभागार में उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के महासम्मेलन में पहुंचे प्रदेश के आबकारी राज्य स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के साथ ही नीतियों को व्यापारियों के साथ साझा किया और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी ही व्यापारियों को आगे ले जाने का काम कर रही है। कहा कि इससे पहले जो समाजवादी पार्टी की सरकार थी वह माफियाओं की सरकार थी लेकिन यह सरकार माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम कर रही है। वहीं उन्होंने विपक्षी एकता पर ताना कसते हुए कहा कि एक शेर से लड़ने के लिए भेड़ियों का झुंड इकट्ठा हुआ है लेकिन वह कुछ नहीं कर पाएगा। इससे एक स्पष्ट संदेश है कि विपक्ष कमजोर है और केवल प्रधानमंत्री को हटाने के लिए एकजुट हुआ है। इसलिए जनता 2024 के चुनाव में उसको स्पष्ट जवाब देगी। वहीं उन्होंने छोटे दुकानदारों फुटपाथ व ठेला पर दुकान लगाने वालों को अतिक्रमण की जद में आने पर प्रशासन द्वारा हटाए जाने के मामले में कहा कि बिना स्थापित किए विस्थापन नहीं होगा। यह सरकार का स्पष्ट संदेश है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के मामले में सरकार किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देगी और संबंधित विभागों को, प्रशासन को यह स्पष्ट संदेश भेज दिया गया है और यह सरकार की जिम्मेदारी है कि किसी का उत्पीड़न ना हो। यह सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर उन्होंने कहा है। आबकारी राज्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी। अखिलेश यादव के भी 80 के दावे पर उन्होंने कहा कि 5 सीट जीतना मुश्किल हो रहा है। 80 सीट जीतने का वह दावा कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेताओं को मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के हर जिले में व्यापारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। राय मशविरा कर रहे हैं जानकारी ले रहे हैं तो यह साफ प्रतीत हो रहा है। कि सभी 80 सीटें भाजपा जीतेगी। कानून व्यवस्था मजबूत होने का दावा किया वहीं पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और कोर्ट परिसर में संजीव महेश्वरी की हत्या के मामले में उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच चल रही है उन्होंने कहा कि वह कोई दूध के धुले नही थे प्रदेश स्तर के माफिया थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment