.

.

.

.
.

आजमगढ: पालीटेक्निक परीक्षा की एडीएम द्वारा जांच में मिली कक्ष निरीक्षकों की कमी


एडीएम प्र० की रिपोर्ट पर डीएम ने डीआइओएस व बीडीओ का रोका वेतन

जिले के चार राजकीय कालेज बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र

आजमगढ़: प्राविधिक शिक्षा परिषद की सम सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की कमी का डीएम विशाल भारद्वाज ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने डीआइओएस मनोज कुमार मिश्र व बीडीओ सठियांव हेमंत कुमार का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
20 जुलाई तक जिले के चार केंद्र सावित्री बाई फूले राजकीय पालीटेक्निक, राजकीय बालिका इंटर कालेज रैदोपुर, राजकीय बालिका इंटर कालेज अतरौलिया व राजकीय पालीटेक्निक कालेज अतरौलिया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने इस बार निजी कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने की अनुमति नहीं दी है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट्रों की तैनाती की गई है। सुबह नौ से 12 और दो से पांच बजे तक होने वाली परीक्षा में लगभग 11 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। पहले दिन नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने सावित्री बाई फूले राजकीय पालीटेक्निक व राजकीय बालिका इंटर कालेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कक्ष निरीक्षकों की कमी पाई मिली। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी। तत्काल प्रभाव से आइटीआइ और बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित की गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य इफ्तेखार खान भी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment