.

.
.

आजमगढ़: धर्म गुरूओं की उपस्थिति में हुआ अमृता आयुर्वेदिक औषधालय का उद्घाटन



सर्व धर्म समभाव को कायम रखते हुए नाड़ी विशेषज्ञ के हाथों होगी चिकित्सा-हाशिर आफताब खान ’शेली’

आजमगढ़: जिले की गंगा-जमुनी तहजीब को और चटख रंग देने के उद्देश्य से गुरुवार को शहर के मुख्य इबादतगाह जामा मस्जिद रोड पर आयुर्वेद पद्धति के चिकित्सालय की शुरुआत की गई।
जामा मस्जिद मार्ग पर जनपदवासियों के लिए खुले अमृता आयुर्वेदिक औषधालय का लोकार्पण जामा मस्जिद के मोतवल्ली (प्रबंधक/सचिव) हाशिर आफताब खान ’शेली’ द्वारा फीता काट कर किया गया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए हाशिर आफताब खान शेली ने कहा कि सर्व धर्म समभाव की परंपरा को कायम रखते हुए आज इस औषधालय की शुरुआत करते हुए बेहद खुशी का एहसास हो रहा है। इसलिए इस चिकित्सालय के शुभारंभ के अवसर पर सभी धर्मगुरुओं को आमंत्रित किया गया था जिसका मान रखते हुए सभी लोग इस पूनीत कार्य के सहभागी बनें। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय के बेहतर संचालन की जिम्मेदारी नाड़ी विशेषज्ञ वैद्य ए०के श्रीवास्तव जी को समर्पित की गई है। जिनके माध्यम से जनपदवासियों को नाड़ी चिकित्सा के माध्यम से समस्त रोगों का उपचार किया जाएगा। इतना ही नहीं इस चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगों में जागरूकता लाने तथा उपचार के लिए जिले के सभी कस्बों व गांवों में निः शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर निजामाबाद ऐतिहासिक गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी सतनाम सिंह, गुलाम मोहम्मद, प्रमोद कुमार,रोहित राव, सरदार मनजीत सिंह,कार्तिक अरोरा,नईम अंसारी,फैजान अहमद, मनोज गुप्ता,परवेज,पिंटू समेत तमाम प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment