गंभीरपुर बाजार में वैवाहिक समारोह में ले जाए जा रहा था
आजमगढ़: जिले के गंभीरपुर बाजार में वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होने ले जाए जा रहे हाथी को ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे हाथी और उसके दो महावत गंभीर रूप से घायल हो गए। सुबह ठेकमा की तरफ से हाथी आ रहा था वही उसी तरफ से एक ट्रक भी आ रहा था। जैसे ही हाथी गंभीरपुर स्थित बाजार से पहले बाबा की कुटी के पास पहुंचा, ट्रक पीछे से हाथी को धक्का मारते हुए निकल गया। जिसमें हाथी को गंभीर चोट आई। जिसकी कमर पर काफी चोटें लगी हैं। वहीं हाथी चालक महावत सरदार पुत्र मोनू व नासिर पुत्र गफूर निवासी रामपुर कठरावा थाना देवगांव को गिरने से काफी गंभीर चोट लगी। हाथी को गंभीरपुर बाजार में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होना था। जानकारी पाकर थाना गंभीरपुर प्रभारी मुरारी मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए वहीं स्थानीय स्तर पर लोगों ने वन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी।
Blogger Comment
Facebook Comment