.

.
.

आजमगढ़: ट्रिपल इंजन की सरकार में तीन ट्रेनें लड़ गईं,जवाब कौन देगा - अखिलेश यादव


कन्नौज में भाजपा सांसद से बचने को अब पुलिस को जेसीबी के पीछे छिपना होगा : पूर्व मुख्यमंत्री

आजमगढ़: जिले के सठियांव क्षेत्र में सुराई गांव में मुबारकपुर विधायक अखिलेश यादव के यहां पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने हाल ही में उड़ीसा में हुई ट्रेन दुर्घटना को लेकर कई सवाल खड़े किए। कहे यह ट्रिपल इंजन की सरकार की बात करते हैं लेकिन वहां तीन ट्रेन आपस में लड़ गई। इसकी जवाबदेही कौन देगा। यह लोग तमाम नए उपकरण बनाए थे ताकि ट्रेन हादसे ना हो। यह कहा गया था कि सुरक्षा कवच बनाया गया है जिससे सिग्नल मिल जाएगा और अगर कोई ट्रेन आसपास होगी तो अपने आप दूसरी ट्रेन रुक जाएगी। लेकिन यह सिग्नल काम नहीं आया या कवच काम नहीं आया। साफ है कि जनता के साथ कपट किया गया है। वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश में कन्नौज में स्थानीय बीजेपी सांसद के द्वारा पुलिस पर हमले के आरोप पर कहा कि अब पुलिस कहां छिपने जाए। क्या बुलडोजर के पीछे छिपना पड़ेगा। जब बीजेपी के ही लोग पुलिस पर हमला करने लगेंगे तो यही होगा। प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप है। केवल खास समुदाय, खास लोगों को ही निशाना बनाया जा रहा है। बीजेपी की सरकार केवल पिछड़ों अल्पसंख्यकों गरीबों के ही घरों पर जेसीबी चला रही है। खास वर्ग के अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन यह काम केवल नारियों के वोट लेने के लिए होता है। जब सरकार बन जाती है तो नारियों का अपमान शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा जंतर-मंतर पर जिस प्रकार से महिलाओं और पहलवानों ने बीजेपी सांसद के खिलाफ धरना दिया कार्रवाई की मांग की, उस का कोई असर नहीं हुआ। अखिलेश यादव ने गेहूं की खरीद पर भी बड़ा सवाल खड़ा किया कहा कि केवल प्राइवेट कंपनियों आढ़तियों के फायदे के लिए प्राइवेट कंपनियों को गेहूं बेचने के लिए किसानों को मजबूर किया गया। सरकारी केंद्रों पर इतनी समस्या पैदा कर दी गई कि किसान वहां अपना गेहूं नहीं बेच पाया। अखिलेश यादव ने आजमगढ़ को बार-बार बीजेपी के बड़े नेताओं के द्वारा आतंक की नर्सरी की बात कह कर अपनी बात रखने को लेकर अखिलेश यादव ने इसे जिले यहां का अपमान बताया। कहा कि यह अल्पसंख्यक वर्ग को निशाना बनाने के लिए कहा जाता है। जबकि आजमगढ़ में सपा की पिछली सरकार ने मुबारकपुर में बुनकरों के लिए विपणन केंद्र खुलवाया था और तमाम सहूलियतें दी थी। लेकिन बीजेपी की सरकार ने यह सब कुछ नहीं किया। बिजली का रेट बढ़ा दिया। अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में सभी लोग महंगाई बेरोजगारी बेटियों के सम्मान, सांड की समस्या समेत अन्य मुद्दों को लेकर बीजेपी को हटाने का काम करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि वह बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अलग-अलग मिले हैं और यह तय हुआ है कि सभी क्षेत्रीय दल अपने-अपने क्षेत्रों में लोकसभा के चुनाव मजबूती के साथ लड़ेंगे और जो जितनी सीट लेकर आएगा वह अन्य दलों के साथ मिलकर एक होकर विपक्षी एकता बनाएंगे। पटना में 12 जून को विपक्षी एकता को लेकर होने वाली सभा में उनको निमंत्रण मिला है वह वहां जाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन उन्होंने कांग्रेस के साथ भी कर लिया, बसपा के साथ भी कर लिया, फिलहाल जयंत चौधरी के साथ है तो जिसके साथ अभी गठबंधन है उसके साथ रहेंगे। वही विधानसभा चुनाव में गठबंधन के साथी रहे ओमप्रकाश राजभर पर उन्होंने निशाना साधा कहा उन्हें बीजेपी की एसी की हवा लग गई है तो उनको लगे रहने दो। अखिलेश यादव ने महंगाई बढ़ती जाने की तुलना पारले जी बिस्कुट से भी की। कहा कि जैसे जैसे महगाई बढ़ती जाती आकार छोटा होता जाता है। आजमगढ़ में चीनी मिल को और हवाई अड्डे के मुद्दे पर भी उन्होंने बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा कहा कि जब नेता जी ने यहां चीनी मिल का उद्घाटन किया था तब यहां की गन्ना की जोत बढ़ गई थी। लेकिन अब सरकार उसकी उपेक्षा कर रही है वही हवाई अड्डे के मुद्दे पर कहा कि यहां का हवाई अड्डा सपा की पिछली सरकार ने बना दिया था। लेकिन 6 साल से चालू भी बीजेपी की सरकार नहीं कर पाई। यह इसलिए नहीं किया जा रहा क्योंकि यहां पर अखिलेश यादव का हवाई जहाज न उतर पाए इसके लिए हवाई अड्डे का काम रोका जा रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment