शहर की लक्षिरामपुर निवासी ने वाराणसी में 12वीं कर कोटा में ली थी कोचिंग
आजमगढ़: शहर के लक्षिरामपुर के निवासी अजय कुमार राय की बड़ी पुत्री यशी राय ने अपने दूसरे प्रयास में नीट 2023 की परीक्षा में 616 नंबर लाकर नाम रोशन किया। यशी राय के पिता कांट्रेक्टर हैं जबकि मां हाउस वाइफ हैं। अजय कुमार राय ने मीडिया को बताया कि उनकी दो पुत्रियां व एक पुत्र हैं। बड़ी बेटी यशी ने आजमगढ़ के चिल्ड्रेन कॉलेज से 10वीं और भगवानपुर वाराणसी सनबीम स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की थी इसके बाद 1 साल कोटा में कोचिंग ज्वाइन किया। दूसरे प्रयास में उसने सफलता हासिल की। यशी की 30 जून से काउंसलिंग है। छोटी बेटी सची राय ने इस वर्ष आईसीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा में जिला टॉप किया। इस समय वह कोटा में रहकर 11वीं की पढ़ाई के साथ ही नीट की तैयारी कर रही। पुत्र यश राय कक्षा 9 का छात्र है।
Blogger Comment
Facebook Comment