.

.

.

.
.

आजमगढ़: लेखपाल ने जिला पंचायत सदस्य व 05 अज्ञात पर दर्ज कराया एफआईआर


सरकारी काम में बाधा, एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ

आजमगढ़: जिले की सगड़ी तहसील में एक लेखपाल ने जिला पंचायत सदस्य सहित पांच अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। जीयनपुर कोतवाली को दिए शिकायती पत्र में लेखपाल ने सरकारी काम में बाधा, एससी एसटी एक्ट के तहत शिकायत की है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही घटना में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर गंगा प्रसाद भारती पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम गैरवाह शाहपुर थाना सरपतहां जनपद जौनपुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं सगड़ी तहसील के मंडल कुदावे हिसामुद्दीनपुर परगना गोपालपुर तहसील सगड़ी में लेखपाल पद पर कार्यरत हूं। विगत तीन-चार दिनों से विशाल सेठ निवासी ग्राम परशुरामपुर द्वारा टेलीफोन से मेरे नंबर पर फोन करके क्षेत्र में दिखाई देने पर मारने पीटने की धमकी दी जा रही थी। इस तरह का फोन बार-बार किया जा रहा था। 27 जून 2023 को तहसील के अंदर विशाल सेठ अपने चार-पांच साथियों के साथ बैठे थे। अपने साथियों द्वारा मुझे बुलाया। मेरे वहां पहुंचने पर विशाल सेठ ने कहा कि तुम मेरा फोन क्यों काट दिए थे।
यह कहते हुए विशाल एवं उसके साथी मेरे चारों तरफ खड़े हो गए और गाली देते हुए कहा कि तुम्हारे जैसे लेखपाल मैं रोज पैदा करता हूं। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर भी मुझे नीचा दिखाने का प्रयास किया। लेखपाल ने कहा कि मैं इस प्रकरण से काफी डरा सहमा हूं।
अनुसूचित जाति का व्यक्ति हूं। क्षेत्र में कार्य करने में काफी भय महसूस कर रहा हूं। बार बार इन लोगों द्वारा सरकारी कार्य में व्यवधान किया जा रहा है। आरोपी होश में बात करने की धमकी दे रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment