बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन सभी अध्यापकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम - मोनिका सारस्वत पांडे
आजमगढ़: सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10 वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का परिणाम 12 मई दिन शुक्रवार को जारी किया गया। जिसमें जीडी ग्लोबल का परिणाम सर्वोत्कृष्ट रहा । जीडी ग्लोबल की 12वीं की छात्रा श्रेया कसेरा ने 98.6 प्रतिशत अंक पाकर न केवल जनपद में प्रथम अपितु प्रदेश में भी तृतीय स्थान अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 12 में 173 एवं कक्षा 10 में 293 छात्र पंजीकृत थे जिसमें कक्षा 12 की छात्रा श्रेया कसेरा ने आईपी में शत प्रतिशत, गार्गी चतुर्वेदी ने राजनीति विज्ञान में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया। कक्षा 10 में विद्यालय के छात्र उज्जवल ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। श्रेया कसेरा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने अध्यापकों को दिया। श्रेया की इस उपलब्धि पर संपूर्ण विद्यालय में हर्ष का वातावरण व्याप्त है। विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि यह न केवल जनपद के लिए अपितु प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि हैं। इस उपलब्धि में सभी अभिभावको का अभूतपूर्व योगदान है। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने कहा कि इन बच्चों ने अपनी मेहनत और अध्यापकों के सहयोग से विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यार्थियों को बिना किसी टयूसन और कोचिंग के अपनी पूर्ण मेहनत से पढना चाहिए। प्राय: बच्चे टयूसन और कोचिंग के सहारे रह कर अपना समय व्यर्थ गवा देते है। विद्यालय सदैव शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए दृढ़ संकल्पित है हम आशा करते हैं आगामी परिणाम इससे भी उत्कृष्ट होगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हैं। यह किसी का व्यक्तिगत प्रयास नहीं अपितु सभी अध्यापकों का सामूहिक प्रयास है। प्रदेश में यह उपलब्धि आजमगढ़ के लिए गर्व का विषय है, आजमगढ़ के सभी विद्यार्थियों को इसी तरह से कठोर परिश्रम करते हुए अपना कृतिमान स्थापित करना चाहिए। आगामी सत्र के बोर्ड परीक्षा के परिणामो में इस वर्ष की भांति पूरे प्रदेश में आजमगढ़ का विगुल बजना चाहिए
Blogger Comment
Facebook Comment