पुलिस अधीक्षक के स्टेनो ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
आजमगढ़: लगभग एक लाख रुपए कीमत का एप्पल फोन रास्ते में गिरा पड़ा पाया फिर भी एसपी के स्टेनो की नियत नहीं बदली। उन्होंने ईमानदारी का मिसाल पेश करते हुए मोबाइल स्वामी को बुलाकर उनका फोन वापस कर दिया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कैम्प कार्यालय पर नियुक्त गोपनीय सहायक / स्टेनो सत्य प्रकाश पटेल जो कि मूल रूप से जनपद प्रयागराज के निवासी हैं। उन्हें 03 मई को प्रातःकाल अपने बच्चे को ज्योति निकेतन स्कूल छोड़कर वापस आते समय रास्ते में एप्पल कम्पनी की मोबाइल फोन (कीमत 1 लाख) को गिरा हुआ मिला। फिर भी उनकी नियत नहीं बदली। उन्होंने ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत करते हुए उसके वास्तविक मालिक बृजेश कुमार यादव डिप्टी मैनेजर यूनियन बैंक आजमगढ़ को बुलाकर मोबाइल वापस सुपुर्द कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment