पीआरवी-1059 थाना- दीदारगंज पर नियुक्त पुलिस कर्मियों ने किया सराहनीय कार्य
आजमगढ़: दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिलते ही पीआरवी के पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिसकर्मियों के इस सराहनीय कार्य पर एसपी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया। दिनांक 2 मई 23 को समय रात 8:55 बजे पीआरवी-1059 थाना- दीदारगंज पर नियुक्त कर्मचारियो को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गद्दोपुर थाना दीदारगंज में कार व बाइक में दुर्घटना हो गयी है। इस दुर्घटना में बाइक सवार 3 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये है । उक्त सूचना पर पीआरवी 1059 के कर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुच कर त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल व्यक्ति को एम्बुलेन्स की मदद से सीएचसी फूलपुर में भर्ती कराकर उसकी जान बचाई गयी। उक्त घटना की सूचना तत्काल स्थानीय थाना व घायल व्यक्तियों के परिजन को दी गयी । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने घायल व्यक्तियों को समय से अस्पताल पहुँचाने हेतु पीआरवी 1059 के कर्मचारियो के उत्साह वर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है ।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले कर्मचारीगण
1. कमाण्डर जय प्रकाश नारायण सिंह, पीआरवी 1059 थाना दीदारगंज आजमगढ़ ।
Blogger Comment
Facebook Comment