.

.
.

आजमगढ़: हुनर समर कैंप का हुआ भव्य उद्धघाटन,सम्मानित किए गए मेधावी बच्चे




लगातार 18 वर्षों से आयोजित हो रहा है समर कैंप

बच्चों के अंदर छिपे हुए हुनर को बाहर निकालना है उद्देश्य - सुनील विश्वकर्मा

आजमगढ़: रंगमंच एवं ललित कलाओं के लिए समर्पित सामाजिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था हुनर संस्थान आजमगढ़ द्वारा प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज अतलस पोखरा मे आयोजित 20 दिवसीय हुनर समर कैंप का भव्य उद्धघाटन अभिषेक जायसवाल दीनू, आर बी शुक्ला, रमाकांत वर्मा,अजेंद्र राय, अंबुज राय, जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। नवोदित प्रतिभाओं के अंदर छिपे हुए हुनर को निखारने के उद्देश्य से विगत 18 वर्षों से इस समर कैंप का आयोजन होता चला आ रहा है। सर्वप्रथम संस्थान के सीनियर कलाकारों द्वारा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई तत्पश्चात संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव,हेमंत श्रीवास्तव, अनुराधा राय, काजल सिंह, ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण व बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर अपने नृत्य कौशल से जहां देश में नाम रोशन किया वही आज हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा मे उच्च अंक प्राप्त कर यह साबित किया की ड्रामा व डांस कभी भी पढ़ाई में बाधक नहीं होते है।बल्कि शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में मददगार साबित होते हैं। इन बच्चों को आज संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में शिवी श्रीवास्तव,काजल प्रजापति, स्नेहा यादव,हिमांशु वर्मा, रितिका प्रजापति, प्रार्थना श्रीवास्तव, प्रवेश सरोज, भव्या राय व गुनगुन सोनकर प्रमुख हैं । उपस्थित अभिभावकों और बच्चों को संबोधित करते हुए समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू ने कहा सभी बच्चों के अंदर कुछ न कुछ हुनर छिपा होता है। जरूरत होती है उनको निखार कर उचित मंच प्रदान करने की। समर कैंप एक ऐसा साधन है जिसके माध्यम से हम बच्चों के अंदर छिपे हुए हुनर को बाहर निकाल सकते हैं। और आज यह कार्य बखूबी हुनर संस्थान आजमगढ़ कर रहा है जहां से सीखकर बच्चे आज राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे वही जीविकोपार्जन के लिए विभिन्न विद्यालयों में अध्यापक के रूप में कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के सचिव वरिष्ठ रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया । इस अवसर पर सोनल श्रीवास्तव, बबीता राय, करिश्मा सिंह, इशा अग्रवाल ,नीलम मिश्रा,वरुण राय, कमलेश सोनकर, आशीष चौहान,करण सोनकर, राज पासवान सहित सभी बच्चे व अभिभावक उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment