सुसाइड नोट में तीन लोगों से जान का खतरा बताया,पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़: जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोईलारी बुजुर्ग में गुरुवार की सुबह आम के पेड़ से लटके हुए शव को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची रानी की सराय पुलिस शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल मे जुटी। शिनाख्त रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोइला बुजुर्ग गांव निवासी राम जन्म गोंड 55 वर्ष पुत्र निरघुन के रूप में हुई। चर्चा थी कि उसने गांव के बाहर बाहा के किनारे आम के पेड़ पर सुसाइड नोट चिपकाकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुट गई है। रामजनम गोंड बाजार में साइकिल की दुकान करता था। लंबे समय से कैंसर से पीड़ित था। हालांकि सुसाइड नोट में तीन लोगों से जान का खतरा बताया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद कारण स्पष्ट होगा। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।
Blogger Comment
Facebook Comment