यह हमारी जीत नहीं है यह आजमगढ़ नगर की जनता की जीत है - सरर्फराज आलम
आजमगढ़: सोमवार को नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष सरर्फराज आलम का स्वागत समारोह जेएमजी ग्रुप की तरफ से तरफ से आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता शाहनवाज आलम पप्पू ने की और संचालन फैजान अहमद ने किया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष सरर्फराज आलम को फूल मालाओं से लाद स्वागत कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरर्फराज आलम ने कहा कि यह हमारी जीत नहीं है यह आजमगढ़ नगर के लोगों की जीत है ,सर्व समाज की जीत है, हम ठहरे थे एक अदने से कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने हमारे ऊपर भरोसा करके टिकट दिया उस भरोसे को सफल बनाते हुए आजमगढ़ की जनता ने हमें विजेता बनाने का कार्य किया। हम तमाम आजमगढ़ की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद व साधुवाद देते हैं । कार्यक्रम में अध्यक्षता शाहनवाज आलम पप्पू ने आशा जताई कि सरफराज आलम आम जनता के भरोसे को हमेशा बनाए रखेंगे और जो विकास कार्यों के साथ ही नगर क्षेत्र में साफ सफाई, प्याऊ और बिजली की व्यवस्था पूरी तरह सुधरी हुई आम जनता को दिखाई देगी। इस अवसर पर मोहम्मद फैजान, मोहम्मद असफर, आबिद, शब्बीर अहमद, गौतम सेठ, आमिर खान, मोहम्मद मोहसिन, रितिक राय, विमल राय, मोहम्मद बकर आजमी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment