रानी को सराय क्षेत्र की घटना,मौके पर फोर्स के साथ सीओ सिटी भी पहुंचे
आजमगढ़: जिले के जगरनाथ सराय गांव में स्थापित संविधान निर्मात डा.भीमराव अंबेडकर के मूर्ति को अराजक तत्वों ने रविवार रात में तोड़ दिया। सोमवार सुबह इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही रानी की सराय थाना पुलिस के साथ ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। जगरनाथ सराय गांव में रास्ते के किनारे वर्षों पूर्व बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई थी। रविवार रात अराजक तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरी प्रतिमा ही चबूतरे से उखाड़ दी गई थी। सुबह ग्रामीणों ने बाबा साहब की प्रतिमा टूटी देखी तो भड़क उठे। कुछ ही देर में काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौके पर जुट गए। घटना की जानकारी होते ही रानी की सराय थाना पुलिस के साथ ही सीओ सिटी गौरव कुमार मय दल बल पहुच गए। ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment