मोबाइल में बेटी का फोटो क्यों है पूछने पर हुआ विवाद
आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के जगदीशपुर सोहौली गांव में रविवार की शाम रामनयन पुत्र सुखराज चौहान 45 वर्ष अपने पटीदार चचेरे भाई के घर पूछने गए कि हमारी बेटी का फोटो आपकी बेटी के मोबाइल में कैसे चला गया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया । चचेरे भाई अमरजीत पुत्र बलिराज, उमेश पुत्र अमरजीत, सुभावती पत्नी अमरजीत, पूजा व निशा पुत्री अमरजीत आदि लोगों ने मिलकर लात घूंसे व शटरिंग के पटरा से सिर पर वार कर रामनयन को घायल कर दिया। परिवार के लोग तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टीनगंज लेकर गए डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था मृतक के पास 3 पुत्र दो पुत्रियां हैं बड़ा पुत्र दुबई रहता है दो पुत्र घर पर रहते हैं। घटना की सूचना मिलते हैं पत्नी इंद्रावती वह पूरे परिवार में रो रो के बुरा हाल है ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना थाना प्रभारी विकास चंद्र पांडे को मिली। मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र विनोद ने 05 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस तलाश में जुट गई।
Blogger Comment
Facebook Comment