संपूर्ण समाधान दिवस पर कमिश्नर व आइजी ने लालगंज में की जन सुनवाई
आजमगढ़ : तहसील लालगंज के सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर कमिश्नर मनीष चौहान व आइजी अखिलेश कुमार ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बीडीओ तरवां रमेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी ठेकमा संषोष कुमार तिवारी और क्षेत्रीय वन अधिकारी लालगंज अरुण कुमार मौर्य अनुपस्थित पाए गए। कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की। एसडीएम को अनुपस्थित तीनों अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने 42 लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। मौके पर ही पांच का निस्तारण कराया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश के साथ हस्तांतरित किया। एसडीएम एसएन त्रिपाठी, न्यायिक मजिस्ट्रेट नंदिनी शाह,सीओ मनोज रघुवंशी, तहसीलदार शैलेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार पंकज शाही , बीडीओ आलोक कुमार सिंह, आपूर्ति निरीक्षक मिथिलेश सिंह, सीडीपीओ रामनिवास सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी थे।
Blogger Comment
Facebook Comment