.

.

.

.
.

आजमगढ़: भाजपा ने जारी किया नगर पालिका के लिए संकल्प पत्र


जनता आशीर्वाद दे तो ट्रिपल इन्जन की सरकार में विकास की रफ्तार कई गुना बढ़ जाएगी -सहजानंद राय

संकल्प पत्र के माध्यम से आजमगढ़ के समुचित विकास का एक खाका खींचा गया है - क्षेत्रीय अध्यक्ष

आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रिय अध्यक्ष सहजानंद राय, नगरपालिका परिषद आजमगढ़ चेयरमैन पद के प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल दीनू , जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह, जिला समन्वयक योगेन्द्र राय,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्र गुड्डू,चिकित्सा प्रकोष्ठ के डा० मनीष त्रिपाठी ने गरुण होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में नगर निकाय चुनाव 2023 के लिए नगर पालिका परिषद आजमगढ़ क्षेत्र के लिए संकल्प पत्र जारी किया।
इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अभिषेक जायसवाल दीनू को नगरपालिका परिषद आजमगढ़ के अध्यक्ष पद का प्रत्याशी के रूप में उतारा है और वार्डों में भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा और विधानसभा स्तर पर अपना संकल्प पत्र जारी करती है और उस संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करती है। आज हमने नगर निकाय चुनाव 2023 में नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के लिए संकल्प पत्र जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं अपने हाथों में झाड़ू उठाकर स्वच्छ भारत अभियान चलाया है लेकिन आजमगढ़ में पिछले चेयरमैन के कार्यकाल में आजमगढ़ स्वच्छता के मामले में सबसे पीछे रहा है। आजमगढ़ की जनता परेशान रही है। हमारे कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने लगातार आवाज उठाने का काम किया लेकिन हमारा चेयरमैन नहीं था हमारा नगरपालिका परिषद का बोर्ड नहीं था। इसलिए हम केवल आवाज ही उठा सकें काम नहीं करा पाए। हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मस ( मच्छर) और माफिया को खत्म करने का संकल्प लिया है आजमगढ़ में सकरी गलियां हैं जिसमें नालियां तो बनी लेकिन ध्वस्त हो गई। हमारा चेयरमैन होगा तो नालियां भी बनेंगी और उसपर ढक्कन भी लगेगा। मस के लिए नालियों पर ढक्कन हो और माफिया के लिए क्या व्यवस्था है यह बताने की जरूरत नहीं है जब बुल्डोजर गरजता है तो सब माफिया उत्तर प्रदेश छोड़ कर भाग जाते हैं।हमने संकल्प पत्र के माध्यम से आजमगढ़ के समुचित विकास का एक खाका खींचा है नगर पालिका परिषद में हमारे चेयरमैन पद के प्रत्याशी को आजमगढ़ की जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा तो ट्रिपल इन्जन की सरकार में विकास की रफ्तार कई गुना बढ़ जाएगी। आजमगढ़ की जनता जिसकी कल्पना भी नहीं कर रही होगी उस तीव्र गति से विकास होगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment