भाजपा सरकार हमेशा से झूठ बोलकर सत्ता में काबिज रहने का काम करती है - हवलदार यादव
आजमगढ: नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधिमंडल जिसमें मुबारकपुर के विधायक अखिलेश यादव, गोपालपुर विधायक नफीस अहमद व अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश सचिव अजीत कुमार राव शामिल थे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिला। इस दौरान समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा से झूठ बोलकर सत्ता में काबिज रहने का काम कर रही है। सत्ता पक्ष के दबाव में स्थानीय पुलिस प्रशासन काम कर रहा है कल जिले के महाराजगंज नगर पालिका क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी जनता में पैसे बांट रहे थे वहां गाड़ी व पैसा भी बरामद हुआ फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसलिए आज हम लोगों ने डीएम व एसपी से मुलाकात की। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment