फूलपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना,एक दिन पूर्व से ही लापता था
आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली अंतर्गत फूलपुर देहात के सीवान में बुधवार की सुबह लापता युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर बरौली गांव निवासी मो. उजैर (34) मंगलवार को अपने चाचा की फूलपुर कस्बा के ताज कटरा स्थित दुकान पर गया था। इसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा। परिजन पूरी रात उसकी खोज में जुटे रहे। हर संभव स्थानों पर उसकी तलाश की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। बुधवार की सुबह राहगीरों ने फूलपुर देहात के सीवान में एक युवक का शव पड़ा देखा। शव मिलने की बात कुछ ही देर में पूरे क्षेत्र में फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसी दौरान किसी ने सूचना पुलिस को भी दे दिया। सूचना पर फूलपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव के शिनाख्त में जुट गई। कुछ ही देर में मृतक की पहचान मो. उजैर के रुप में कर दी गई। परिजनों ने भी मौके पर पहुंच कर शव की पहचान कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। परिजनों के अनुसार वह मानसिक रूप से बीमार था। 20 दिन पूर्व ही वह विदेश से इलाज के लिए घर आया था। वह दो पुत्रों का पिता था। एसएचओ अनिल सिंह ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment