आजमगढ़: निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीनपुर गांव के पास सोमवार की रात दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। सरायमीर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी संजय यादव (40) की इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है। सोमवार को वह क्षेत्र के गाहूखोर गांव में निमंत्रण में शामिल होने गया था। रात करीब 10 बजे बाइक से घर लौट रहा था। निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीनपुर गांव के पास आजमगढ़-लखनऊ राजमार्ग पर संजरपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार से टक्कर हो गई। हादसे में संजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बाइक सवार समीउल्लाह व समीर निवासी नंदाव थाना क्षेत्र सरायमीर घायल हो गए। दुघर्टना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौत की खबर मिलने पर संजय के परिवार में कोहराम मच गया। उसके दो बेटे हैं। घटना के बाद से परिवार के लोग रो-रो कर बेहाल हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment