.

.

.

.
.

आजमगढ़: विजेता प्रत्याशी नहीं निकाल सकेंगे कोई भी जुलूस - अनुराग आर्य, एसपी



मतगणना केन्द्र में कोई मोबाइल, तरल पदार्थ ले जाना प्रतिबंधित

शहर के अन्दर क्यूआरटी रहेगी तैनात,होगी ड्रोन से निगरानी

आजमगढ़: दिनांक- 13.05.2023 को जनपद आजमगढ़ में नगर निकाय चुनाव-2023 की मतगणना को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से कराये जाने हेतु जनपद पुलिस ने भरपूर तैयारी की है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जनपद में कुल 03 नगर पालिका परिषद एवं 13 नगर पंचायतों का एक ही दिन में कुल 08 केन्द्रों पर मतगणना की जायेगी। सम्पूर्ण पर शान्ति- व्यवस्था बनायें रखने हेतु पीएसी व बीएसएफ की 01-01 कम्पनियों का व्यवस्थापन किया गया है। मतगणना में कुल 16 निरीक्षक, 132 उप-निरीक्षक, 273 मुख्य आरक्षी, 1447 आरक्षी (पुरूष/महिला) की ड्यूटी लगायी गयी है । उपरोक्त मतगणना में त्रिस्तरीय सुरक्षा (आइसोलेशन कोर्डन, इनर कोर्डन, आउटर कोर्डन) व्यवस्था रहेंगी। जनपद में धारा 144 द0प्र0सं0 लागू है, जिसका पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से पालन कराया जायेगा। मतगणना केन्द्र के अंदर कोई मोबाइल, तरल पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं है। मतगणना केन्द्र के अन्दर प्रवेश से पूर्व चेकिंग व फ्रिस्किंग की जायेगी। शान्ति- व्यवस्था हेतु शहर के अन्दर क्यूआरटी का व्यवस्थापन किया गया है। मतगणना के मद्देनजर जनपद में रूट डायवर्जन किया गया है, जिसका सभी के द्वारा पालन किया जाना है। संवेदनशील स्थलों की निगरानी ड्रोन द्वारा की जायेगी। पूर्व में चिन्हित अराजकतत्वों को चेतावनी दी गयी है कि वे मतगणना स्थल के आस-पास न भटकें। निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशियों के जुलूस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment