.

.
.

आजमगढ़: एसपी ने 06 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट


लूट, चोरी, गोवध व धोखाधड़ी में संलिप्त रहें हैं ये अपराधी

आजमगढ़: दिनांक- 04.05.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा हत्या, लूट, चोरी, गोवध व धोखाधड़ी में संलिप्त रहें 06 अपराधियों के विरूद्ध थाना मेंहनगर से 02, गम्भीरपुर से 02, कप्तानगंज से 01, व थाना तहबरपुर से 01 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है। इन अपराधियों में महेश यादव पुत्र स्व0 रातम अवध यादव निवासी असौसा, मेंहनगर (गोवध, HS- 75A), ज्ञान यादव पुत्र पारस नाथ यादव निवासी टोडरपुर, मेंहनगर (लूट, HS- 01A), अबुल कैश उर्फ कैश मुहम्मद उर्फ इरशाद पुत्र नन्हे अहमद उर्फ मोछू निवासी मुहम्मदपुर मिटिया, थाना गम्भीरपुर (गोवध, HS- 82A), श्याम बचन उर्फ अन्तू पुत्र रामश्री निवासी अरारा, थाना गम्भीरपुर ,(गोवध, HS- 06B), सुनील निषाद पुत्र रामकेश निषाद निवासी वाजिदपुर, थाना कप्तानगंज (गोवध, HS- 39A) और राजमंगल यादव पुत्र स्व0 केदार यादव निवासी बाझेपुर, थाना तहबरपुर, (गोवध, HS- 184A) हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment