अतरौलिया ब्लॉक प्रमुख ने विवेक के घर पहुंच बधाई दी
आजमगढ़: अतरौलिया के पचरी गांव निवासी विवेक विश्वकर्मा पुत्र दयाशंकर विश्वकर्मा का चयन संभागीय लेखा अधिकारी के पद पर होने पर अतरौलिया ब्लॉक प्रमुख चंद्र शेखर यादव ने विवेक विश्वकर्मा के घर पहुंच कर उन्हें बधाई दी। ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि शिक्षा के प्रति विवेक का पहले से ही लगाव था अभाव में रहकर जिस प्रकार इन्होंने मेहनत कर मुकाम हासिल किया, वह काफी सराहनीय है। विवेक अन्य बच्चों के लिए यह एक मिसाल बनेंगे। उन्होंने कहा कि अतरौलिया क्षेत्र ऐसे होनहार ऊपर गर्व करता है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, चंद्रजीत यादव, कमला यादव, पिंटू यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment