.

.
.

आजमगढ़: 83 आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प कराएंगे पंट्रोल पंप मालिक


एसोसिएशन ने सरकारी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के सुधार का उठाया बीड़ा

आजमगढ़: जिले के विभागीय भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प सीएसआर फंड या निजी संसाधनों से कराने के लिए गुुुरुवार की जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में डीएसओ सुनील कुमार पुष्कर की अध्यक्षता में पेट्रोल पंप ऐसोसियेशन की बैठक हुई। जिसमें चयनित कुल 83 पेट्रोल पंप की तरफ से कुल 83 आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प कराने का प्रस्ताव रखा गया। एसोसियेशन ने इस कार्य की सहर्ष स्वीकृति दी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि कायाकल्प के अंतर्गत पेट्रोल पंप मालिक आंगनबाड़ी केंद्रों पर वाल राइटिंग, गणितीय- ज्यामिति, पशु-पक्षी के चित्र, गिनती, अक्षर व अंग्रेजी वर्णमाला, सांप-सीढ़ी का चित्र, कमरे का टाइलीकरण का कार्य कराया जा सकता है। इस कार्य के लिए रंगीन चित्र भी मौके पर एसोसियेशन के साथ शेयर किया गया। इसके अतिरिक्त पानी इकट्ठा करने के लिए कूल जग, खिलौना, किताब-कापी, पंखा, लो-हाईट का डेस्क-बेंच आदि सामग्री भी डोनेट की जा सकती है। एसोसियेशन ने प्रस्ताव रखा कि विभागीय भवनों में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केंद्र भवनों की सूची उपलब्ध करा दी जाए, जिससे वे अपने ग्रामपंचायतों के नजदीक अथवा अपनी सुविधानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन कर लें। विभागीय भवनों में संचालित 653 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों की सूची ऐसोसियेशन के साथ वाट्सएप ग्रुप पर शेयर की गई। एसोसियेशन के अध्यक्ष सुदर्शन दास अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल, सचिव राजेंद्र सिंह और एसोसियेशन के अन्य सदस्य थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment