प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का जिले में जगह जगह हुआ स्वागत
वरिष्ठ अधिवक्ता,कर्मचारी नेताओं के साथ भारी संख्या में लोग कांग्रेस में हुए शामिल
आजमगढ़: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी शनिवार को आजमगढ़ में जगह-जगह स्वागत किया गया। इसके बाद नेहरू हाल के सभागार में आयोजित स्वागत अभिनंदन समारोह में पहुंचे। जहां पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता ने माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अध्यक्षता प्रभु नारायण पाण्डेय प्रेमी व संचालन तेज बहादुर यादव ने किया। स्वागत से अभिभूत प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहाकि कांग्रेस ने पिछले 70 साल में देश में विकास को गति दी है लेकिन भाजपाई उसे बेचने में जुटे है। उनके विकास का माडल भेदभाव एवं धर्म-जाति पर आधारित है, जिसे जनता समझ चुकी है। कांग्रेस पार्टी देश सेवा में लगी है। राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी जीतेगी। सदस्यता ग्रहण करने वालों में जमील अहमद वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट, गिरीश चतुर्वेदी उप्र कर्मचारी संगठन के नेता, पूर्व कार्यवाहक प्रमुख रामआशीष पाण्डेय के साथ सैकड़ों लोग शामिल रहे। इस दौरान पीसीसी सदस्य चन्द्रपाल सिंह यादव, सुनील सिंह, सुरेन्द्र सिंह, हवलदार सिंह, राना खातून, श्रीमती किरन भारती, शीला भारती, रीना मौर्या, ज्ञानमति मौर्य, मंसूर अहमद, मुन्नू यादव, बेलाल अहमद, समसुद्दीन अहमद एडवोकेट, श्याम देव यादव, प्रदीप यादव, बृजेश पांडेय, रामप्यारे यादव, ओमप्रकाश यादव मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment