आजमगढ़: जिले में प्रलोभन देकर धर्मांतरण की कवायद शुरू करा दिया गया है। ऐसा ही एक मामला जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चिरकिहिट गांव में सामने आया है। पूरी रात गांव में त्रिशूल गाड़कर उस पर एक वर्ग के धर्म गुरूओं की तस्वीर लगा कर हिन्दुओं को दूसरा धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। शिकायत मिलने पर देवगांव कोतवाली पुलिस के साथ ही एसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंचे और धर्म परिवर्तन की कवायद में जुटे दो महिलाएं समेत 18 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार चिरकिहिट गांव में बुधवार की रात कव्वाली का आयोजन किया गया था। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में हिन्दुओं को दूसरा धर्म स्वीकारने के लिए बरगलाने का प्रयास हो रहा था। वहां मुस्लिम धर्म गुरूओं की तस्वीर लगाई गई थी। कव्वाली के लिए बलरामपुर जिले से गायक फरीद अहमद को बुलाया गया था। कार्यक्रम के बहाने वे हिन्दू धर्म की कमियां बता रहे थे और अपने धर्म को अच्छा बताते हुए इसे स्वीकारने की बात कह रहे थे। रात में ही सूचना पुलिस को मिल गई तो देवगांव कोतवाली पुलिस गांव में पहुंच गई। मौके से पुलिस ने दो महिलाएं समेत 18 लोगों को हिरासत में ले लिया। यह सभी आजमगढ़ के अलावा मऊ, गोंडा, बलरामपुर जिले रहने वाले है। इनके द्वारा लोगों को पैसों का भी लालच दिया जा रहा था। गुरुवार को सुबह एसपी अनुराग आर्य भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल के साथ ही लोगों से पूछताछ किया। देवगांव पुलिस ने मौके से सात त्रिशूल, धर्मगुरूओं की फोटो के अलावा साउंड बाक्स, हारमोनियम, आर्टिगा कार, बुलेट, ऑटो के साथ जनरेटर आदि बरामद किया है। पकड़े गए लोगों में 1. अवधेश सरोज उर्फ वकील पुत्र बुद्धु सरोज 2. उषा देवी पत्नी अवधेश सरोज निवासीगण चिरकिहिट (पाही पर चाचा घराना) थाना देवगांव 3. पन्ना लाल गुप्ता पुत्र रामबदन गुप्ता निवासी असाऊटीकर थाना गंभीरपुर आजमगढ़ 4. फरीद मोहम्मद पुत्र मकबुल निवासी रेहरामाफी थाना गेड़ार बुजुर्ग थाना जनपद बलरामपुर स्थाई पता ग्राम दिलावर थाना इतरौली जनपद बलरामपुर (गायक) 5. मो0 सबरोज पुत्र मो0 इशहाक निवासी रेहरामाफी थाना गेड़ार बुजुर्ग थाना जनपद बलरामपुर 6. रमजान पुत्र अब्दुल मजिद निवासी रेतवांगाढ़ा थाना धानेपुर जनपद गोंडा 7. रसीद पुत्र लिल्लाही निवासी मदपुर थाना अतरौली जनपद बलरामपुर 8. सहाबुद्दिन पुत्र लायकदार निवासी रेहरामाफी थाना गेड़ार बुजुर्ग जनपद बलरामपुर 9. सिकन्दर पुत्र स्व0 सज्जाक निवासी मैनपुर थाना बरदह आजमगढ़ 10. हसीना पत्नी मो0 अनीश उसरगांवा थाना बरदह आजमगढ़ 11. मो0 जावेद पुत्र सोहबत अली निवासी दरगाह थाना मधुबन जनपद मऊ 12. फैयाज पुत्र वसीर अहमद निवासी अइलिया थाना चन्दवक जौनपुर 13. कुन्दन बेनवंशी पुत्र श्रवण निवासी गोमाडी थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ 14. परवेज आजम पुत्र रियाजुद्दीन निवासी सियाह थाना मधुबन जनपद मऊ 15. इरफान अहमद पुत्र हाफिज सुबहान निवासी निवासी दरगाह थाना मधुबन जनपद मऊ 16. साबिर अली पुत्र साकिर अली निवासी दरगाह जनपद मऊ 17. आकाश सरोज पुत्र फिरतू सरोज निवासी कसमुलिया थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ 18. जावेद अहमद पुत्र अली हुसैन निवासी वार्ड नं 10 थाना मधुबन जनपद मऊ शामिल हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment