पूरे जिले में पुलिस फोर्स को सक्रिय कर दिया गया है
आजमगढ़: माफिया अतीक व अशरफ की शनिवार की रात साढ़े दस बजे प्रयागराज में मीडियाकर्मी की वेश में आये बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दिया। इस हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के तहत जिले में भी शांति व्यवस्था कायम रखने को ले कर पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है। एसपी अनुराग आर्य ने आधी रात एक बजे फोर्स के साथ शहर के तकिया, पहाड़पुर आदि इलाकों का चक्रमण किया। इस दौरान एसपी ने मातहतों को पूरी तरह अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। पूरे जिले में पुलिस फोर्स को सक्रिय कर दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment