.

.

.

.
.

आजमगढ़: बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अस्पताल में की गई मॉक ड्रिल



अतरौलिया स्थित 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में नोडल प्रभारी ने जांची व्यवस्था,दिए निर्देश

आजमगढ़: देश मे तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन के निर्देश पर मंगलवार को अतरौलिया स्थित राजा जयलाल सिंह 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में मॉक ड्रिल की गई। नोडल प्रभारी डॉ विनय कुमार सिंह यादव ने इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट को चालू कर स्थिति की जानकारी ली। ताकि जरूरत पड़ी तो तत्काल सुविधाऐं उपलब्ध कराई जा सके। वही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर,
आईसीयू, पीआईसीयू, वेंटिलेटर, पीपीई किट से जुड़ी कई अन्य तथ्यों की जांच की गई। नोडल प्रभारी ने सर्वप्रथम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, डॉक्टरों , स्टाफ नर्सों के साथ एक आवश्यक बैठक कर कोरोना के बारे में जानकारी दी तथा इस दौरान खुद को भी बचने के लिए हमेशा सतर्क रहने की बात कही। वही अस्पताल में बने एल 2 में कंट्रोल रूम के बारे में जानकारी हासिल की, साथ ही साथ उसमे लगे कैमरे, साउंड सिस्टम इत्यादि को जांचा और पूरे एल2 परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल प्रभारी विनय कुमार सिंह यादव ने बताया कि हमारे पास जो भी संसाधन है जो हमें कोविड के दौरान जरूरत पड़ती है उसकी क्या स्थिति है साथ ही साथ हमारे जो मैन पावर हैं चाहे वह फोर्थ क्लास हो, स्टाफ नर्स या पैरामेडिकल हो या डॉक्टर हो, यह लोग कोविड को लेकर कितना सेंसटिव है उसकी एक ओपनिंग मीटिंग के दौरान यहां स्टाफ के स्टेटस को देखा गया और जो सरकार का उद्देश है उसको बताया गया । ऑक्सीजन और पीएसए प्लाट को देखा गया। पीएसए प्लांट के लीकेज को भी देखा गया । यहां सभी चीजें दुरुस्त पाई गई और यहां के सभी डॉक्टर व स्टाफ भी काफी एक्टिव है । इस मौके पर स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर एस के ध्रुव, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ हम्मीर सिंह, संजय मिश्रा, पंकज पांडे, स्टाफ नर्स आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment