.

.
.

आजमगढ़: सरफराज आजमगढ़, तैयबा मुबारकपुर व मीना बिलरियागंज पालिका में सपा प्रत्याशी

सरफराज आलम को सिंबल देते सदर विधायक व निवर्तमान जिला अध्यक्ष

राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश व प्रदेश अध्यक्ष के अनुमोदन पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने जारी की सूची

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के अनुमोदन के बाद बुधवार को नगर निकाय चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने जिला कार्यालय में प्रेस-प्रतिनिधियों के समक्ष प्रत्याशियों नामों की घोषणा की। जिसमें नगर पालिका परिषद आजमगढ़ से सरफराज आलम उर्फ मंसूर, मुबारकपुर से तैयबा पत्नी फराज अंजुम और बिलरियागंज से मीना देवी पत्नी राजेश पासवान को पार्टी प्रत्याशी बनाया है। निर्वतमान जिलाध्यक्ष ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर अतराैलिया से सुबाष चंद्र, नवगठित नगर पंचायत बूढ़नपुर से ललित कुमार, महराजगंज से नूरजहां पत्नी इरशाद अहमद, नवगठित नगर पंचायत जहानागंज बाजार से सरफराज को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। उन्होंने बताया कि शेष नौ नगर पंचातयों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, कमलाकांत राजभर, रामअचल राजभर, हरिश्चंद्र राजभर, विवेक यादव सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment