.

.
.

आजमगढ़: नगर पंचायत अध्यक्ष के तीन व वार्ड सदस्य के 21 का पर्चा दाखिल हुआ


नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के 83 व सदस्य पद के बिके 339 पर्चे

नगर पंचायत अतरौलिया में 14 प्रत्याशियों की प्रस्तुत की दावेदारी

आजमगढ़: जनपद की तीन नगर पालिका परिषद और 13 नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए 11 मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। हालांकि, अभी तक प्रमुख दलों में कांग्रेस ने ही कुछ प्रताशियों की सूची जारी की है। भाजपा, सपा व बसपा ने अभी तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं किया है लेकिन चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। 24 अप्रैल तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन मंगलवार को पर्चा दाखिला शुरू हो गया। हालांकि,तीनों नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है। अध्यक्ष पद के लिए 83 और वार्ड सदस्य पद के लिए 339 सहित कुल 322 नामांकन पत्र बिके, जिसमें तीन नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर कुल पांच और पांच नगर पंचायतों में वार्ड सदस्य पद पर 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नगर पंचायत अतरौलिया में अध्यक्ष पद पर तीन और सदस्य पद पर 11 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। यह अलग बात है कि 27 अप्रैल के बाद कितने लोग चुनाव मैदान में रह जाएंगे। नामांकन स्थल सभी तहसील मुख्यालयों पर सुबह से ही गहमागहमी की स्थिति रही। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए किए गए थे। नामांकन स्थल के 200 मीटर परिधि में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध था। सुरक्षा के मद्देनजर सभी तहसील मुख्यालय के हर तरफ बैरिकेडिंग की गई थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment