.

.

.

.
.

आजमगढ़ : शशिप्रकाश सिंह ने सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा


कार्यकर्ता के दम पर खड़ी हुई पार्टी अब स्वार्थ के समुद्र में गोते लगा रही है : शशिप्रकाश

आजमगढ़: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी आज अपनी नीतियों से भटक चुकी है। पुत्र मोह में पड़े ओमप्रकाश राजभर अपने ही समाज के भक्षक बन चुके हैं। कार्यकर्ताओं के दम पर खड़ी हुई सुभासपा स्वार्थ के समुद्र में गोते लगा रही है। ऐसी उद्देश्य विहीन पार्टी के पद से त्यागपत्र देता हूं।
उक्त बाते बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के रहे प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह समेंदा ने कहा। उन्होने पूर्वांचल राज्य के गठन और आर्थिक आधार पर आरक्षण की वकालत भी किया।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से नाता तोड़कर कहा कि उनका जीवन का लक्ष्य था पूर्वांचल राज्य का गठन और आर्थिक आधार पर आरक्षण दिलाना। इसे पूरा करने के लिए वह स्वयं सड़क से सदन तक संघर्ष करने का संकल्प लिया। उन्होने यह भी कहा कि यह पार्टी अब केवल पिता-पुत्र की पार्टी बनकर रह गई है और अपने परिवार का राजनीतिक वजूद तलाश कर रही है। इसलिए अब महाराजा सुहेलदेव की जयन्ती आगामी नौ मई को अपनी पुरानी मांग पूर्वान्चल का गठन और आर्थिक आधार पर आरक्षण को नया आयाम देंगें। इस लड़ाई को जारी रखने के लिए अपने समर्थकों से मिलकर यह मांग मनवाने के लिए अपनी मुहिम को जमीन पर उतारने का निर्णय लिया है। त्यागपत्र में ओमप्रकाश राजभर को नसीहत देते हुए कहा है कि उन्हे कार्यकर्ताओं का सम्मान करना होगा। अनर्गल बयानबाजी करने के बजाय उन्हें राष्ट्र हित और समाज के लिए काम करना होगा अन्यथा पूर्वान्चल की जनता उनको कभी माफ नहीं करेगी। जो दल पूर्वान्चल राज्य के गठन और आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात करेगा हम उसी के साथ खड़े होंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment