शिक्षा के बदौलत ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है-डा० आरबी त्रिपाठी
देहात के बच्चे भी अब शहरी बच्चों की तरह कॉन्वेंट की शिक्षा प्राप्त करेंगे -डा० मनीष त्रिपाठी
आज़मगढ़: जिले के बूढ़नपुर क्षेत्र के बड़ा गांव स्थित क्रिसेंट सिटी स्कूल का गुरुवार की दोपहर उद्घाटन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरबी त्रिपाठी ने फीता काटकर के विद्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से डॉक्टर मनीष त्रिपाठी और भानु प्रताप सिंह द्वारा बड़ी ही सराहनीय पहल है । ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शहरी तर्ज पर शिक्षा देने का जो इन्होंने संकल्प लिया है वह बड़ी ही सराहनीय है । शिक्षा की बदौलत ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उदयराज तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसी आधारशिला है जिसके द्वारा राष्ट्र निर्माण से लेकर के संस्कार निर्माण का कार्य किया जाता है। अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर मनीष त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी शिक्षा के लिए ऐसे विद्यालयों का काफी अभाव रहा है कॉन्वेंट की तर्ज पर शिक्षा लेकर के देहात के बच्चे भी अब शहरी बच्चों के मुकाबले अपना भविष्य बेहतर बना सकेंगे । प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों की मैं सराहना करता हूं और अपील करता हूं कि शिक्षा के क्षेत्र में जितना भी विकास किया जाए जिसके दम पर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की शिक्षा अच्छी हो सके वह भविष्य में सफल बन सके। डॉ रजनी त्रिपाठी ने बताया कि यह एक सुनहरी पहल होगी कम फीस में अच्छी शिक्षा मिले यह सब का सपना है। विद्यालय के डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर ज्ञानमती देवी, बीजेपी के युवा नेता रविकांत तिवारी, अंकित, अध्यक्ष रविंदर उर्फ बबलू सिंह ,दयानंद शुक्ला ,बाबा गोपी दास के प्रबंधक रविंद्र चौबे, आनंद पांडे, प्रमोद उर्फ मुन्ना यादव, विजय दत्त पांडे ,हरीश तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता रमाशंकर वर्मा ,संतोष चौबे ,उदय राज यादव, उपेंद्र मिश्रा , रुद्र शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।।
Blogger Comment
Facebook Comment