.

.

.

.
.

आजमगढ़: बेलइसा में दूसरे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को मिली स्वीकृति


वित्तीय वर्ष 2022- 2023 में 62.51 कराेड़ रुपये के प्रस्ताव को व्यय वित्त लेखा समिति की लग चुकी है मुहर

आजमगढ़: बेलइसा में एक और नए रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के प्रस्ताव पर शासन की मुहर लग गई है। 62 कराेड़, 51 लाख, 80 लाख के बजट को व्यय वित्त लेखा समिति ने पहले ही पारित कर दिया था। बजट आवंटित होते ही भूमि अधिग्रहण के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
शहर से वाराणसी और जौनपुर जाने के लिए बेलइसा रेलवे ओवरब्रिज की एक मात्र सुलभ मार्ग है। इसके अलावा प्रयागराज, सुल्तानपुर और लखनऊ जाने वाले वाहन भी इसी रास्ते से जाते हैं। पुराना रेलवे आेवरब्रिज सकरा होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति हो जाती है। यदि ओवरब्रिज पर कोई वाहन खराब हो गया तो लंबा जाम लग जाता है। जिससे काफी देर तक आवागमन प्रभावित हो जाता है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में शासन की पहल पर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने पुराने रेलवे ओवरब्रिज से सटे पूरब दूसरे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग से परीक्षण के बाद प्रस्ताव भेजा था।
आरएस राय, एक्सईएन, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निर्माण निगम ने बताया कि
‘‘बेलइसा में दूसरे रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए भेजे गए प्रस्ताव का व्यय वित्त लेखा समिति ने पारित कर दिया था। अब शासन से भी स्वीकृति मिल गई है। बजट आवंटित होते ही निर्माण शुरू हो जाएगा।
-

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment