आजमगढ़ 11 अप्रैल-- अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि प्रदेश में नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतो के महापौर, पार्षद, अध्यक्ष तथा सदस्यों के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। निर्वाचन की समयबध्दता और शीर्ष प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए जनपदों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक न किए जाने के निर्देश निर्गत किया गया है। तत्क्रम में माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले ’सम्पूर्ण समाधान दिवस” व माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले ’समाधान दिवस” के कार्यक्रम को निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक स्थगित किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment