सरायमीर क्षेत्र के कुरियावा गांव के पास रविवार की शाम हुई घटना
आजमगढ़: सरायमीर थाना क्षेत्र के कुरियावा गांव के पास रविवार की शाम ट्रैक्टर से कुचलकर किशोर की मौत गई। श्रवण राजभर (14) पुत्र श्रीराम राजभर के चाचा की कुरियांवा बाजार में दुकान है। वह रविवार को दुकान पर गया था। शाम को वह साइकिल से घर लौट रहा था। बाजार के पास तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग उसे लेकर फूलपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार के दौरान श्रवण की मौत हो गई। उसके चाचा संतलाल राजभर की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment