लोगों ने कहा कि पोखरे के दोनो किनारे रेलिंग लगाने को मांगकी थी,हुआ नही
आजमगढ़: मुबारकपुर नगर पालिका क्षेत्र के अमिलो खास में 12 वर्षीय बालक अज़ा पुत्र नईम अनवार की जोगिया पोखरे में डूबने से मृत्यु हो गई। मृतक बालक कक्षा 5 का छात्र था स्थानीय शिबली नर्सरी स्कूल अमिलो में पढ़ता था। मृतक बालक एक बहन और तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। परिजनों का कहना है कि बालक घर से बीती शाम को रोजा खोलने का सामान लेने बाजार गया था काफी देर तक लौट के ना आने पर परिजन और मोहल्ले के लोग खोजबीन करते रहे लेकिन बालक का कहीं पता नहीं चला। मोहल्ले के एक बालक के द्वारा पोखरे के पास साइकिल और चप्पल देखने की सूचना पाकर लोग मौके पर इकट्ठे हुए एवं आनन-फानन में तैराक को बुलाकर बच्चे के शव की तलाश की गई। देर शाम को बच्चे के शव को तलाशने में कामयाब रहे। सूचना पाकर स्थानीय थाने के पुलिस एवं सीओ सदर सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी एकत्रित हो गए। नगर पालिका प्रशासन मुबारकपुर के प्रति लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दिया। स्थानीय लोगों का कहना है रास्ते के दोनों तरफ गहरी पोखरी होने के कारण नगर पालिका चेयरमैन एवं नगरपालिका के जेई से लोगों ने रास्ते के दोनों किनारे पर रेलिंग लगाने को कहा था। नगरपालिका के जिम्मेदार लोग भरोसा देते रहे और नगर पालिका की लापरवाही के फलस्वरूप यह घटना घटी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नगर पालिका ने पोखरे के दोनों तरफ रेलिंग लगाई होती तो बच्चे की जान नहीं जाती। घटना की सूचना पाकर मुबारकपुर क्षेत्र के विधायक अखिलेश यादव सहित मोहल्ले के एवं क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों सहित मौके पर हजारों की संख्या में भीड़ उपस्थित रही । उपस्थित लोग नगरपालिका की लापरवाही के बारे में चर्चा करते दिखाई दिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment