.

.

.

.
.

आजमगढ़ : शार्ट सर्किट से बेकरी की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान


कप्तानगंज की घटना,मालिक बैंक से लोन लेकर लाया था दुकान का सामान

आजमगढ़: जिले के कप्तानगंज स्थित एक बेकरी व जलपान की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। घटना में एक स्कूटी समेत लाखों का सामान जल कर खाक हो गया। कप्तानगंज कस्बा के मुख्य चौक निवासी विकास मोदनवाल की घर के ही एक हिस्से में बेकरी व जलपान की दुकान है। रोज की भांति रविवार रात दुकान बंद कर वह ऊपरी तल पर स्थित कमरे में सोने चले गए। देर रात शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई। अलसुबह करब चार बजे के आसपास कुछ ऑटो वाले मुख्य चौक पर पहुंचे तो उन्होंने दुकान से धुंआ उठता देख शोर मचाया। दुकान के ऊपरी तल पर दुकान मालिक व उसका परिवार भी मौजूद था। जिसके चलते लोगों में हड़कंप मच गया। आग पर काबू पाने की कवायद शुरू हुई।
जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान के अंदर खड़ी स्कूटी के साथ ही लाखों का सामान जल कर खाक हो गया। पीड़ित के अनुसार तीन माह पूर्व ही वह बैंक ऑफ बड़ौदा से डेढ़ लाख का लोन लेकर दुकान का सामान लाया था। अगलगी की घटना में गल्ले में रखा दस हजार नकद के अलावा फर्नीचर, 10 कैरेट ब्रेड, छह बोरी नमकीन, स्कूटी समेत अन्य सामान जल कर खाक हो गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment